पुलिस की तैयारी कर रहे युवक पर कातिलाना हमला
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया। युवक जान बचाने के लिए भागा तो आरोपियों ने उस पर फायरिंग भी की। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के थीथकी कवादपुर गांव निवासी परविंदर कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र शौर्य सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह प्रतिदिन गांव से होकर निकलने वाले रजवाहे की पटरी पर दौड़ता है। आरोप है कि 15 फरवरी की शाम को वह दौड़ने के लिए निकला तो पीछे से दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने उसे पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले कुछ धारदार हथियार से उस पर हमला किया। इसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए भागा तो आरोपियों ने उस पर फायरिंग भी की।