पुलिस की गिरफ्त से भाग रहा युवक पकड़ा

हल्द्वानी। टीपी नगर में एक स्कूटी में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार युवक मंगलवार को मेडिकल के दौरान पुलिस कस्टडी से भाग गया। इसी बीच ड्यूटी में तैनात जवानों ने पीछा किया तो युवक बेस अस्पताल की दीवार कूद गया। पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया। दीवार कूदने पर युवक को हल्की चोट भी आई। इसके बाद पुलिस टीम ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार तिवारी नगर पुराना बिन्दुखत्ता निवासी विरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान में मानपुर पश्चिम प्रीतमपुरी देवलचौड़ निवासी राहुल नेगी उर्फ रॉकी बीती 20 मार्च की रात अपने साथियों के साथ आया था। खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर गाली गलौच करते हुए चला गया था। इसी गुस्से में रात में अपने साथियों के साथ आया और उसकी स्कूटी में आग लगा दी थी। विरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी राहुल नेगी को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में सिपाही ईश्वर सिंह और होमगार्ड श्याम लाल उसे मेडिकल कराने बेस अस्पताल लाए। इसी दौरान वह सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर भाग गया। जवानों ने पीछा किया तो अस्पताल की दीवार कूदकर भाग गया। पुलिस टीम ने बाहर जाकर उसे घेरकर पकड़ लिया। कोतवाली आकर सिपाही ईश्वर सिंह ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया था। उसे पकड़कर संबंधित धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version