पुलिस जवानों को दिया एमडीटी का प्रशिक्षण

पौड़ी। एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में डायल 112 के माध्यम से एमडीटी (मोबाइल डाटा टर्मिनल) पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रभारी डायल 112 को एमडीटी में कार्यरत कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी डायल 112 सहायक उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनिल कुमार व सहायक उपनिरीक्षक सतीश द्वारा जिले के थाना, चीता, फायर सर्विस, सिटी पेट्रोल, हाईवे पेट्रोल, हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल में स्थापित एमडीटी (मोबाइल डाटा टर्मिनल) में कार्यरत कार्मिकों को गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कार्मिकों को सूचनाओ को एमडीटी के माध्यम से प्राप्त करने, सूचना प्राप्त होने पर किस प्रकार कार्यवाही करने, कम से कम समय में सूचनाओं का नियमानुसार निस्तारण करने, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डायल-112 पर कॉल करने आदि की जानकारी दी गई।