डंपर दुर्घटना में मृतकों की संख्या पहुंची तीन

चमोली। बीते रविवार को पत्तलचौंरा के निकट हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या अब तीन पहुंच गयी है। नायब तहसीलदार गैरसैंण राकेश पल्लव ने बताया कि डंपर चालक ने सोमवार को राजस्व पुलिस के पास आत्म समर्पण कर दिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताते चलें के रविवार को मकान के लिए पत्थर ले जा रहा एक डंपर पत्तलचौंरा गांव के निकट सड़क पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद एक पेड़ पर अटक गया था। दुर्घटना के समय डंपर में चालक सहित कुल 6 लोग सवार थे। जिनमें रामड़ा जिनगोड के रवि और राजकुमार की मौत हो गयी थी, वहीं हादसे में घायल प्रदीप पुत्र अवतार राम जिनगोड़ की भी बाद में मौत हो गयी। जबकि राकेश और मुकेश को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने बताया कि डंपर चालक विक्रम उर्फ विक्की पुत्र दीवानी राम ग्राम डडऊ लग्गा पंचाली ने सोमवार को राजस्व पुलिस के सामने आत्मसर्मपण कर दिया है। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के उपरांत मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं डंपर चालक का कहना है कि गाय को बचाने के चक्कर में वाहन सड़क का पुस्ता तोड़कर गहरी खाई में गिर गया। इस सड़क हादसे में मृत और घायल सभी व्यक्ति रामड़ा जिनगोड के हैं।


शेयर करें