पुलिस अभिरक्षा से फरार पॉस्को आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार पॉक्सो के आरोपी को पुलिस और एसओजी की टीम ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पंतनगर थाने में मुकदमा भी कराया है। पेशी के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिस कार्मिकों की भी जांच शुरू कर दी गई है। बुधवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि वर्ष 21 नवंबर 2012 को रम्पुरा वार्ड-24 निवासी रिंकू कोली को पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज गया था। मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक गोल्डी घुघत्याल सहित पुलिस कार्मिकों ने जिला न्यायालय में पेशी के लिए लाए थे। पेशी के दौरान ही आरोपी रिंकू पुलिस को चकमा देर फरार हो गया था। पंतनगर थाने में दारोगा घुघत्याल की ओर से आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कराने के बाद जांच शुरू कर दी गई। एसओजी, रंपुरा पुलिस चौकी सहित तीन टीम खोजबीन के लिए लगा दी गई। देर रात बगवाड़ा चौकी में तैनात सिपाही हरीश कुमार और यशपाल मेहता ने चीता मोबाइल ड्यूटी के दौरान किच्छा बाईपास मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में एक युवक घूमता हुआ पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला वह कस्टडी से फरार आरोपी है। उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद पुलिस व एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी रिंकू ने बताया कि फरार होने के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भागने की फिराक में था। एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को दो हजार रुपये का ईनाम और चीता मोबाइल पुलिस कार्मिकों को इम्पलाई ऑफ द मंथ में नाम देने का आदेश दिया। एसएसपी ने बताया कि पेशी में ले जाने वाले पुलिस कार्मिकों की भूमिका की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!