पॉक्सो एक्ट का आरोपी करनाल हरियाणा से गिरफ्तार, कब्जे से गुमशुदा बालिका बरामद

अल्मोड़ा। राजस्व क्षेत्र से गुमशुदा बालिका को अल्मोड़ा पुलिस ने करनाल हरियाणा से अभियुक्त कब्जे से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बीती 28 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने राजस्व क्षेत्र फूटा, तहसील भनोली में अभियुक्त हरीश चन्द्र द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में एफआईआर पंजीकृत कराई गयी थी। अपराध नाबालिग बालिका की गुमशुदगी का होने पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा के आदेशानुसार विवेचना अल्मोड़ा पुलिस को प्राप्त हुई। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा अपराध की गंभीरता के दृष्टिगत विवेचना तत्काल थाना लमगड़ा को सुपुर्द कर थानाध्यक्ष लमगड़ा को शीघ्र गुमशुदा की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी से अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा नाबालिग बालिका को गुरुवार, 02 नवंबर को करनाल हरियाणा से अभियुक्त हरीश चन्द्र (22 वर्ष) पुत्र दया किशन निवासी काना महरकाना, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी, हैड कांस्टेबल ललित मोहन जोशी, कांस्टेबल गिरीश प्रसाद, महिला कांस्टेबल अनीता टम्टा शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!