पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की जांच शुरू
हरिद्वार। गुरुवार को ग्राम पंचायत गैंडीखाता के विस्थापित गांव गुर्जरबस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की जांच करने को ब्लाक स्तरीय टीम पहुंची। टीम ने घर-घर जाकर सत्यापन और स्थलीय जांच की। ब्लॉक बहादराबाद की गुर्जरबस्ती गांव में 700 से ज्यादा लाभार्थियों की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए तैयार की गई थी। पहली खेप में 47 लाभार्थियों की 60 हजार रुपये की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थियों के पंजीकरण ने प्रशासन को सोचने को मजबूर कर दिया। ब्लाक बहादराबाद से सहायक खंड विकास अधिकारी अरुण भट्ट के नेतृत्व में दो टीमें गुर्जरबस्ती में लाभार्थियों के सत्यापन में लगी है। टीम घर घर जाकर लाभार्थियों की जांच और भौतिक सत्यापन कर जानकारी जुटा रही है। सहायक खंड विकास अधिकारी अरुण भट्ट ने बताया कि पहले चरण में 47 लाभार्थियों की जांच की जा रही है। क्षेत्र विस्तृत होने के कारण दो टीमें लगाई गई हैं। सत्यापन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। अगले एक दो दिनों में जांच पूरी हो जाएगी। टीम में सहायक खंड विकास अधिकारी जीपी लखेड़ा, वीडीओ राजीव त्यागी, विनोद मिश्रा, संजय गुप्ता, प्रमोद सैनी, जेई अशोक कुमार और बीएफटी हंसराज शामिल रहे।