15/02/2024
ढंडेरा से 300 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या रवाना
रुड़की(आरएनएस)। ढंडेरा से 300 श्रद्धालुओं का एक जत्था गुरुवार को अयोध्या रवाना हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। ढंडेरा के प्राचीन शिव मंदिर से तीन दिवसीय यात्रा पर जाने से पूर्व जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि विभिन्न मंडलों से श्रद्धालु हरिद्वार से स्पेशल ट्रेन से अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं। यात्रा का नेतृत्व कर रहे लंढौरा भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि राणा ने बताया कि करीब 500 वर्षों के लम्बे समय के बाद श्री राम अपने घर में आए हैं। हमारा सौभाग्य है कि यह क्षण हमें देखने को मिला है।