13/01/2024
प्लॉट कब्जाने के प्रयास का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। कुंडेश्वरी निवासी एक ग्रामीण ने व्यापारी नेता और उसके भाई पर प्लॉट पर जबरन कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। कुंडेश्वरी निवासी करनैल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका एक प्लॉट ग्राम कचनाल गाजी में है। आरोप है कि एक व्यापारी नेता और उसका भाई आए दिन प्लॉट की ओर आने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जबकि यह प्लाट न तो आरोपियों को बेचा गया है और न ही उनसे कभी खरीदा गया है। आरोप लगाया कि दोनों भाई उसके प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं। कहा कि 10 जनवरी को उसके अपने प्लॉट पर पेड़ व खंभे लगाए थे, जिसे आरोपियों ने उखाड़ दिए।