प्लास्टिक प्रतिबंधित करने को डीएम अध्यक्षता मे हुई औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक

देहरादून। उच्च न्यायालय द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंधित किए जाने हेतु पारित आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देेश दिए कि उद्योगों के पंजीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही मास्टर ट्रैनर के माध्यम से पंजीकरण हेतु प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही  महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को समन्वय स्थापित करते हुए औद्योगिक आस्थानों में पंजीकरण हेतु रोस्टरवार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थानों में प्रयोग हो रहे प्लास्टिक को एकत्रित किए जाने की व्यवस्था के संबंध में भी व्यापारियों से चर्चा की तथा आपसी समन्वय से प्लास्टिक को एकत्रित करते हुए उसका निस्तारण की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक आस्थानों के वेबसाइट पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाते हुए जो संस्थान दायरे में आ रहे है उनका पंजीकरण कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डाॅ आर.के चतुर्वेदी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजंली रावत, इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, दून उद्योग मण्डल से सुनील मैसोन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version