तिहरे हत्याकांड से दहला कुमाऊं, एक ही परिवार की तीन महिलाओं की हत्या

almora property
almora property

Triple Murder Case in Pithoragarh(Uttarakhand)

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र एक सनसनीखेज हत्याकांड का समाचार है। मामले में एक युवक ने परिवार के ही तीन लोगों की हत्या (Triple Murder) कर दी है। हत्या के बाद वह फरार हो गया।
घटना शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। तीसरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ताई, ताई बेटी और बहू की हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बुरसम गांव का बताया जा रहा है। आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद फरार है। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is