आपदा राहत कार्यों के लिए पिथौरागढ़ को मिला हैलीकॉप्टर, आम लोग भी कर सकेंगे उपयोग

पिथौरागढ़। सरकार ने आपदा राहत कार्यों के लिए पिथौरागढ़ में दो माह के लिए हैलीकॉप्टर तैनात करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संदर्भ में तैयार किए गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार दूर दराज क्षेत्रों से मरीजों को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाने के लिए हैली एम्बुलेंस सेवा शुरू करना चाह रही थी। लेकिन एनएचएम के तहत तैयार इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद अब सरकार ने बरसात के सीजन में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हैलीकॉप्टर तैनात रखने का निर्णय लिया था। इसके तहत अब सबसे पहले पिथौरागढ़ में दो माह के लिए हैलीकॉप्टर तैनात रखने का निर्णय लिया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब राज्य के अन्य दूर दराज क्षेत्रों में भी आपदा से निपटने के लिए हैलीकॉप्टर तैनात किए जाने का रास्ता खुल गया है।

रियायती दरों पर आम लोग भी कर सकेंगे उपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ में दो माह के लिए तैनात किए जा रहे हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर आम लोग भी उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जब हैलीकॉप्टर आपदा राहत के कार्यों में तैनात नहीं रहेगा उस वक्त हैलीकॉप्टर से आम लोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर सफर कर सकते हैं। लेकिन ऐसा तब ही किया जा सकता है जब हैलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत न हो। इसके लिए हैलीकॉप्टर का किराया प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये तय किया गया है।


Exit mobile version