गुलदार की खाल के साथ दो लोग गिरफ्तार

पिथौरागढ़।  नगर में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुलदार की खाल के साथ दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगर के डाट पुलिया के समीप चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यूके05टीए2868 को टीम ने रोका। जांच के दौरान पुलिस को कार से गुलदार की खाल बरामद हुई है। पुलिस ने कार में सवार आरोपी दोंबास निवासी आनंद मोहन (26) और दुंवा सल्ला चिंगरी निवासी संतोष कुमार (22) को गिरफ्तार किया है।


Exit mobile version