फोन में फोर जी नेटवर्क का झांसा देकर 90 हजार की ठगी
रुड़की। कस्टमर केयर पर फोन पर बातचीत के बाद एक व्यक्ति के खाते से 90 हजार की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने अज्ञात नंबर से खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को राकेश कुमार पुत्र अतरू सिंह निवासी बंघेड़ी महावतपुर ने बताया कि फोन पर फोर जी की सुविधा नहीं मिल रही थी। गुरुवार को सुबह 10:30 बजे के आसपास कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर डायल किया था। बातचीत के दौरान फोर जी के नेटवर्क नहीं आने पर बातचीत हुई थी। कुछ देर बाद एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। बताया था कि आपकी समस्या के लिए कुछ जानकारी साझा करनी जरूरी है। जिसके बाद फोर जी नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी। इस बीच कई अहम जानकारियां हासिल की गई। जिसके बाद इंडियन ओवरसीस बैंक (शाखा रुड़की) के खाते से 90 हजार की रकम साफ हो गई। रकम निकलने के बाद उक्त नंबर बंद हो गया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में अज्ञात फोन नंबर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।