फार्मा उद्योग में शॉर्ट सर्किट के बाद ब्लॉस्ट, आधा दर्जन कामगार घायल

20 लाख का नुकसान, धमाके से टूटे उद्योग के शीशे, दीवारों में आई दरारें

आरएनएस सोलन (नालागढ़) :

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बागबानियां स्थित श्रीनिवास फार्मा उद्योग में शॉट सर्किट के बाद जोरदार ब्लॉस्ट हो गया। ब्लॉस्ट उद्योग के टैबलेट सेक्शन में हुआ उस समय हुआ जब कामगार काम कर रहे थे। हादसे में आधा दर्जन से अधिक कामगार घायल हुए, जिन्हें नजदीक के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। ब्लॉस्ट के कारण उद्योग के शीशे और खिड़कियां टूट गए और दीवारों में दरारें आने के चलते काफी नुकसान हुआ। धमका इतना जबरदस्त था कि उद्योग के बाहर खड़ी गाड़ी के भी शीशे टूट गए। धमाके के बाद उद्योग में अफरातफरी मच गई और प्लांट में काम कर रहे सभी कामगार घबराकर बाहर इकट्ठे हो गए। सूचना मिलती ही दमकल विभाग नालागढ़ के टीम मौके पर पहुंची। जबकि तहसीलदार नालागढ़ और पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हादसा करीबन 1 बजे हुआ जब कंपनी के टैबलेट सेक्शन में शॉट सर्किट के बाद जोरदार ब्लॉस्ट हुआ। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ब्लॉस्ट किस वजह से हुआ लेकिन बताया जा रहा है कि प्लांट के टैबलेट सेक्शन में गैस ज्यादा होने के कारण शॉट सर्किट के बाद ब्लॉस्ट हुआ। हादसे में आधा दर्जन से अधिक कामगार घायल हो गए। जिसमें कामगार राजेश कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मलहोटी, जिला सिरमार को सिर पर व गीता देवी पत्नी प्रवंत कुमार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गंभीर चोटें आई। जबकि अन्य 5 कामगार भी हादसे में घायल हुए हैं। फॉयर ऑफिसर नालागढ़ जयपाल ने बताया कि ब्लॉस्ट के कारण उद्योग के शीशे टूट गए और दीवारों में दरारें आ गईं। जबकि उद्योग के बाहर खड़ी एक गाड़ी के भी शीशे टूट गए। शॉट सर्किट के बाद हुए ब्लॉस्ट के कारण 20 लाख रूपये का प्रारंभिक नुकसान आंका गया है।  कंपनी के प्लांट हैड शिव कुमार ने बताया कि उद्योग में शॉट सर्किट के बाद अचानक ब्लॉस्ट हो गया। यह ब्लॉस्ट किस कारण हुआ इसकी जांच की जा रही है। हादसे में घायल सभी 7 कामगारों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।  डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद नालागढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।