पेयजल संकट से जूझ रहे काशीरामपुर तल्ला निवासी

कोटद्वार(आरएनएस)।  नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. 6 काशीरामपुर तल्ला निवासी पिछले तीन दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि वार्ड वासियों को पेयजल के लिए जल संस्थान के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। रविवार को वार्ड के पूर्व पार्षद सूरज कांति ने बताया कि काशीरामपुर तल्ला की लगभग चार हजार की आबादी की पेयजल आपूर्ति के लिए कुष्ठ आश्रम के निकट नलकूप स्थापित किया गया है। लेकिन तीन दिन पूर्व नलकूप की मोटर जल गई और वार्ड में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई। कहा कि नलकूप की मोटर पुरानी होने के कारण बार-बार फुंक जाती है। विभागीय अधिकारियों को बार-बार लिखित व मौखिक में अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। हालांकि जल संस्थान की ओर से टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन खपत देखते हुए यह पानी कम पड़ रहा है। चेतावनी दी कि मोटर को शीघ्र ठीक न किए जाने की स्थिति में जन सहयोग से आंदोलन किया जायेगा। वहीं इस संबंध में विभाग के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा ने बताया कि मोटर मरम्मत का कार्य आरंभ हो चुका है। वार्ड में पेयजल आपूर्ति शीघ्र सुचारु कर दी जायेगी।


Exit mobile version