छात्रसंघ अध्यक्ष चुने जाने पर सतपुली में निकाली स्वागत रैली

पौड़ी। एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून में निर्वाचित हुए छात्रसंघ के अध्यक्ष पार्थ जुयाल व छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रिंस भट्ट का सतपुली में जोरदार स्वागत हुआ। सोमवार को अपने गृह क्षेत्र सतपुली पहुंचने पर नगरवासियों ने नगर के मुख्य द्वार पर फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान नगरवासियों ने पार्थ जुयाल को छात्रसंघ अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इस मौके नगरवासियों की ओर से पौड़ी रोड स्थित एक होटल में स्वागत समारोह को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां नगरवासियों ने अपने विचार रखे। कहा कि छोटे से नगर से निकलकर देहरादून महानगर में ये मुकाम हासिल करना नयारघाटी सतपुली के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर पार्थ जुयाल ने स्वागत समारोह के लिए सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत समारोह में एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरीश भट्ट, देहरादून महानगर सहमंत्री राहुल जुयाल, पार्थ जुयाल की मां इंदु जुयाल, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, सत्यनारायण वेदी, रोहन नेगी, पंकज डोबरियाल, कुसुम खंतवाल सहित नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण वेदी व प्रिंस भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


Exit mobile version