क्षतिग्रस्त लाइन से सडकों पर बह रहा पेयजल

विकासनगर। जल संस्थान विभाग कालसी की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। पिछले तीन माह से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन का पानी है। लेकिन कालसी के चकभूड गांव के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव में जलापूर्ति न होने से लोगों को खड्ढ से पानी ढोकर प्यास बुझानी पड रही है। बोलगाड से चकभूड गांव के लिए चार किमी पेयजल लाइन बनाई गयी है। लेकिन तीन माह पूर्व जुलाई में भारी बरसात के दौरान जगह जगह गाड गदेरों में पानी आने से पेयजल लाइन टूट गयी है। जिससे पेयजल लाइन का पानी सड़को पर बह रहा है। वहीं चकभूड गांव के 36 परिवारों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड रहा है। ग्रामीणों अरविंद चौहान, अमरसिंह चौहान, केशर सिंह चौहान, मोहर सिंह, दीवान सिंह, मनीष कुमार, सनी नेगी, गजेन्द्र नेगी, नरेंद्र चौहान आदि का कहना है कि पिछले तीन माह में जल संस्थान विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के कई चक्कर काट चुके हैं। लेकिन जल संस्थान विभाग के अधिकारी कर्मचारी लापरवाह बने हैं। पेयजल लाइन की अब तक मरम्मत नहीं की गयी। जिससे गांव में जलापूर्ति ठप पडी है। ग्रामीणों ने विभाग से पेयजल योजना की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।