पेयजल बिल अधिक आने पर भड़के ग्रामीण, जल संस्थान कार्यालय में की तालाबंदी
ऋषिकेश। रायवाला के ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोला है। वे पेयजल बिल अधिक दिए जाने से नाराज हैं। उन्होंने अधिकारियों को घेराव कर कार्यालय में तालाबंदी की। अधिकारियों के बिल सही करके भेजे जाने के आश्वासन के बाद ताला खोला गया। रायवाला के ग्रामीण पेयजल के अधिक बिल को लेकर बीते कई दिनों से शिकायत कर रहे थे। सोमवार शाम को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेन्द्र पाल ग्रामीणों की समस्याएं सुनने रायवाला पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें पेयजल के बढ़े बिल दिखाकर बिलों को कम करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि बिना पेयजल उपयोग के भी मीटर में रीडिंग बढ़ रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ कमलेश पंत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र से उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग विभागीय रीडिंग से मिलान कर सकते हैं। वहीं अधिशासी अभियंता ने कहा कि टूटी सड़कें, लीकेज और पानी का प्रेशर सही करवा देंगे। उन्होंने कहा कि दो माह का कम से कम बिल 355 रुपये आया है। शेष उपभोक्ताओं को मीटर की रीडिंग के हिसाब से बिल देना होगा। जल कर के रेट कम करने के लिए भी शासन को पत्र लिखा गया है। देर शाम ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ जल संस्थान के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से पानी के बिल जमा न करने की अपील की। इस दौरान तालाबंदी की गई। काफी समझाने और पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद गेट खुलवाया जा सका। मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, संजीव चौहान, ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै, अनिल कुमार, व्यापार सभा अध्यक्ष विवेक रावत, हर्षमणि लसियाल, ईलम सिंह राणा, गंगा प्रसाद उनियाल, मुकेश भट्ट,मोहन कंडवाल, संजय पोखरियाल, चंद्रकांता बेलवाल, विजय शर्मा आदि रहे।