पेट्रो केमिकल कम्पनी में रिएक्टर फटने के बाद लगी आग, आठ कामगार घायल

वडोदरा (आरएनएस)। गुजरात के वडोदरा जि़ले में आज तडक़े एक पेट्रो-केमिकल कम्पनी का रिएक्टर फटने और इसके बाद भीषण आग लगने की घटना में कम से कम आठ कामगार झुलस कर घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि वडोदरा से कऱीब 25 किमी दूर सावली तालुक़ा के गोठड़ा गांव के निकट स्थित शिवम पेट्रोकेम इंडस्ट्रीज़ का एक रिएक्टर तडक़े कऱीब 4 से 5 बजे के बीच ज़ोरदार आवाज़ के साथ फट गया। धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी आवाज़ आसपास के आठ से दस किमी तक सुनी गयी।
इसके बाद लगी आग में कम से कम आठ कर्मी झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!