एटीएम में नगदी न होने से लोग परेशान
पिथौरागढ़। नगर में अधिकतर एटीएम लोगों के काम नहीं आ रहे हैं। 13से अधिक एटीएम में नगदी न होने से लोग परेशान रहे। एटीएम का साथ न मिलने से लोगों में आक्रोश है।नगर के बैंकों में अवकाश होते ही एटीएम से नगदी भी गायब हो जाती है। रविवार को नगर के अधिकतर एटीएम बंद रहे। इससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। नगर के 18 में से 13 एटीएम नगदी के अभाव में शोपीस बने रहे। एसबीआई, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, यूको बैंक के एटीएम सहित नगर के 13 एटीएम शोपीस बने हुए हैं। लोग सुबह से ही पैसों के लिए एक से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाते रहे। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। लोगों ने कहा रक्षाबंधन को लेकर उन्हें खरीदारी करनी थी। बाजार तो खुला था, लेकिन एटीएम से नगदी न मिलने के कारण वे खरीदारी नहीं कर पाए। विनीता ने बताया कि पिछले दो दिनों से नगदी के लिए एटीएम के चक्कर लगा रही है, लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली।