पेंशन रथ यात्रा में शामिल होंगे जिले भर के प्राथमिक शिक्षक

देहरादून। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(एनएमओपीएस) की ओर से निकाली जा रही रथ यात्रा में राज्य भर के प्राथमिक शिक्षक शामिल होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ दून शाखा ने यात्रा का समर्थन दिया है। साथ ही जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने सभी ब्लाकों को पत्र भेजकर 11 व 12 जून को हरिद्वार व दून में निकलने वाली इस यात्रा में शामिल होने को पत्र लिखा है। दिए हैं।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन पिछले कई सालों से एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक व कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लगातार आन्दोलनरत है। नई पेंशन स्कीम में शिक्षक व कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित है। जिससे सभी शिक्षक कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिन्तित हैं। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ , उत्तराखंड प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जीतमणी पैन्यूली के नेतृत्व में समय समय पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन को समर्थन देता आया है। उन्होंने कहा कि 11 जून को रूडकी, ऋषिकेश व 12 जून को डोईवाला, यमुना कॉलोनी और विकासनगर में होने वाली रथ यात्रा में जिले के सभी प्राथमिक शिक्षकों से शामिल होने की अपील की गई है। ताकि आंदोलन मजबूत हो।