01/08/2020
शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर चार को अयोध्या जाएंगे
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के सप्तसरोवर क्षेत्र स्थित शदाणी दरबार मंदिर के पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल 4 अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने के लिए अयोध्या के लिए रवाना होंगे। शदाणी दरबार मंदिर के सेवादार अमर लाल ने बताया कि पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल को श्रीराम मंदिर निर्माण की आयोजक समिति के तरफ से चम्पतराय राय का निमंत्रण मिला है। बताया कि शदाणी दरबार के प्रथम संत साई शदाराम साहिब सूर्यवंशी श्रीराम के पुत्र लव के वंश से ही हैं।