खूनी संघर्ष में एक की मौत, ग्राम प्रधान समेत छह घायल

रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक व्यक्ति के सिर में धारदार हथियार लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान समेत छह लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। खूनी संघर्ष के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में सोमवार की देर शाम को ग्राम प्रधान रविंदर और जोगिंदर पक्ष के बीच खेत में खड़े पेड़ को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया था। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे दोनों पक्ष धारदार हथियार लेकर फिर से आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के आजाद, सेवाराम, छात्र सिंह, सुंदर, रविंदर, योगेश, राहुल, अंकित और जोगिंदर गंभीर रूप से घायल हो गए।