पीपली के जंगलों में आग से तीन मवेशी जिंदा जले

पिथौरागढ़। पीपली के जंगलों में आग फैलने से तीन मवेशी जिंदा जल गए, जबकि आग के बीच फंसे अन्य मवेशियों को ग्रामीणों ने किसी तरह सुरक्षित निकाला। ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। यहां के जंगल अब भी धू-धूकर जल रहे हैं। बीते चार दिनों से पीपली के जंगल धधक रहे हैं। बीते शनिवार को मवेशियों के साथ जंगल गए सुरेशानंद भी आग के बीच फंस गए। किसी तरह वे सुरक्षित निकल सके। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि तीन मवेशी जिंदा जल गए। उनकी सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अन्य मवेशियों को सुरक्षित निकाला। ग्रामीण घंटों आग बुझाने में जुटे रहे। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। वहीं चार दिन बाद भी वन विभाग आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंच सका है, जिससे लोगों में खासा आक्रोश है। यहां के जंगल अब भी धधक रहे हैं।
बुंगाछीना के जंगलों में नहीं बुझी आग: पिथौरागढ़। बुंगाछीना और देवलथल के जंगलों में बीते तीन दिनों से आग लगी हुई है। स्थानीय लोग आग बुझाने में असफल हैं। हालांकि वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है।

पीपली के जंगल में आग की जानकारी अब तक हमें नहीं मिली थी। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों से घटना का पता किया जाएगा।
-सलमान हुसैन, वन दरोगा, कनालीछीना, ओगला बीट।