पेड़ से बांधकर दो किशोरों की पिटाई करने का वीडियो वायरल

रुडकी। लक्सर कोतवाली के निहंदपुर गांव में पेड़ पर चढक़र सेंबल के फल तोडऩे से नाराज पेड़ के कथित मालिक ने गांव के दो किशोरों को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने दोनों किशोरों को मेडिकल के लिए भेज। साथ ही पुलिस आरोपी की भी तलाश कर रही है। निहंदपुर गांव के एक ग्रामीण के खेत की मेड़ पर सेंबल का पेड़ खड़ा है। इस पेड़ को दूसरी तरफ के खेत का स्वामी भी अपना बताता है। गत दिवस एक तरफ के खेत स्वामी के परिवार के दो किशोर पेड़ पर चढ़े और सेंबल के फल तोडऩे लगे। सूचना पर दूसरी तरफ वाले खेत का मालिक मौके पर पहुंचा और दोनों किशोरों को पकड़ लिया। इसके बाद उसने दोनों को रस्सी से पेड़ के साथ बांधा और डंडे से उनकी जमकर पिटाई की। बाद में माफी मंगवाकर उन्हें छोड़ दिया। इस दौरान उसी के साथी ने इसकी वीडियो बना ली। उधर, किशोरों के परिजनों की शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मी आरोपी को सुल्तानपुर चौकी ले गए, पर थोड़ी ही देर बाद उसे छोड़ दिया गया। सुबह में आरोपी के साथी ने दोनों किशोरों की पिटाई की अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों वीडियो वायरल हो गई। किसी ने वीडियो लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान को भेजी तो मामला उनके संज्ञान में आया। कोतवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के आदेश चौकी प्रभारी को दिए। पीडि़त किशारों में से एक के पिता जुल्फिकार ने घटना की तहरीर भी पुलिस को दे दी है। कोतवाल ने बताया कि दोनों किशोरों का मेडिकल कराया जा रहा है। साथ ही आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version