एंबुलेंस के चालक और फार्मेसिस्ट पर लगाए आरोप

रुड़की।  दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस में पति की मौत के मामले में महिला ने एंबुलेंस के चालक और फार्मासिस्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सजा देने की मांग की है। रामनगर चौक के एक होटल में पत्रकार वार्ता में हल्द्वानी निवासी सुनीता ने बताया कि उनके पति गोपाल को ब्रेन हेमरेज होने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया था। इलाज में लाखों रुपये खर्च हो गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया कि गोपाल को दिल्ली से 25 जून को ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए लाया जा रहा था। देहरादून से एंबुलेंस भेजी गई थी। उसमें फार्मासिस्ट भी उसमें सवार था। मंगलौर के मुंडियाकी गांव के पास हाईवे पर एंबुलेंस की दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में उनके पति गोपाल की मौत हो गई और वह घायल हो गई थी।
सुनीता ने आरोप लगाया कि दिल्ली से एम्स रवाना होने के दौरान चालक ने एंबुलेंस को दो स्थानों पर रोका था। आरोप लगाया कि चालक और फार्मासिस्ट ने नशा किया था। इसी वजह से एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस मामले में उन्होंने मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल का कहना है कि मामले में तहरीर आई है। सीओ की ओर से जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version