पौड़ी में खेल महाकुंभ की तैयारियां शुरू

पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी जिले में खेल महाकुंभ अक्तूबर के पहले पखवाड़े में शुरू होगा। खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर डीएम ने शनिवार को अफसरों के साथ बैठक की। चार अक्तूबर से खेल महाकुंभ का आगाज अल्मोड़ा से हो रहा है। पौड़ी जिले में खेल महाकुंभ की शुरूआत न्याय पंचायत स्तर पर अक्तूबर के पहले पखवाड़े से होगा। न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं 31 अक्तूबर तक हो जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक का समय रहेगा। इसके बाद जिले स्तर पर 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक ये प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने आयोजन समिति को निर्देश दिए कि प्रतियोगिताओं को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए ताकि सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिले। साथ ही न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर समितियों का समय से गठन करने को भी कहा गया। युवा कल्याण , खेल, शिक्षा और पंचायत राज को आपसी समन्वय के साथ तैयारियां समय से पूरा करने को कहा गया। स्वास्थ्य, पेयजल, सुरक्षा व साफ सफाई आदि को लेकर डीएम ने संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।बताया गया कि न्याय पंचायत स्तर पर पहले तीन प्रतिभागियों को क्रमशः 300, 200 व 150 रुपए, ब्लॉक स्तर पर इसी तरह से 500, 400 और 300 जबकि जिले स्तर क्रमशः 800, 600 और 400 रुपए की धनराशि का पुरस्कार प्रतिभागियों को दिया जाएगा। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट, डीडीओ मनविंदर कौर, डिप्टी सीएमओ डॉ. पारुल गोयल, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र फोनिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, ईओ नगर पालिका गौरव भसीन सहित बीडीओ व बीईओ भी मौजूद रहे।