पौड़ी में 17 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षा

पौड़ी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्वक व सफल बनाने को लेकर आयोजित बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने परीक्षा को शांतिपूर्वक व नकलविहीन बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी डा. आंनद भारद्धाज ने कहा कि जिले में पूर्व की अपेक्षा इस बार कुल 28 परीक्षा केंद्र कम हुए हैं व 3 नए केंद्र बनाये गए हैं। इस तरह से पूर्व की अपेक्षा से कुल 25 केंद्र इस वर्ष कम हुए हैं। परीक्षा केंद्रों में यह परिवर्तन कुछ स्कूलों के अटल उत्कृष्ट स्कूल में शामिल होने व सीबीएसई होने के चलते हुआ है। बताया कि जिले में कुल 140 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए हैं। जिसमें 139 में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। एक विद्यालय में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं जिले में 3 नए केंद्र बनाए गए है। जिसमें राइंका नाहसैंण(कोटद्वार), राइका कठूली(खिर्सू), राइंका चमाड़ा (नैनीडांडा) को बनाया गया है। साथ ही राइंका कोटद्वार, राइंका पौड़ी व राइंका बैजरों को संकलन केंद्र, राइंका कोटद्वार, राइंका श्रीनगर व राकइंका पौड़ी नगर को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। कहा कि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 8360 बालक व बालिका और इंटर में 9288 बालक व बालिका शामिल होंगी। कहा कि अतिसंवेदनशील केंद्र 5 व संवेदनशील 2 केंद्रों को चिन्हित किया गया है। बैठक में एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाह, प्रधानाचार्य राइंका पौड़ी नगर बिमल चंद्र बहुगुणा आदि शामिल थे।


शेयर करें