13 दुकानों के लिए मिले 18 आवेदन

पौड़ी(आरएनएस)। शराब की शेष 13 ऑफर वाली दुकानों को लेकर आबकारी विभाग को 18 आवेदन प्राप्त हुए । डीएम डा.आशीष चौहान द्वारा आवेदनकर्ताओं के सामने आवेदन खोले गए, साथ ही आवेदनों को अग्रिम कार्यवाही के लिए आबकारी आयुक्त को भेजा गया। जिले में 44 विदेशी शराब की दुकानों में से 4 प्रथम चरण की लॉटरी में आवंटित हुई, जबकि 27 दुकानों को नवीनीकृत कर लिया गया था। शेष बची 13 दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुए थे, जिसके बाद इन दुकानों के लिए ऑफर देते हुए आवेदन आमंत्रित किए गए। रविवार को प्राप्त 18 आवेदनों को आवेदकों के सामने खोलकर निरीक्षण करने के बाद इसे स्वीकृति के लिए आबकारी आयुक्त को भेजा गया है। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह आदि शामिल रहे।