सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सेफ्टी ऑडिट करें: डीएम

पौड़ी(आरएनएस)।  डीएम पौड़ी ने निकायों के सभी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सेफ्टी ऑडिट कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम ने इसके साथ ही कहा कि जो भी लोग नदियों व नालों में कूड़ा डाल रहे उन पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाई। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने शुक्रवार को नामामि गंगे समिति की बैठक लेते हुए ये निर्देश दिए। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सहित अन्य कामों की भी डीएम ने जानकारी ली। कहा कि कूड़ा निस्तारण उचित तरीके से करें, जिससे कूड़ा नदी-नालों में जाने से बच सके। सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रा में नदी व नालों में जो लोग कूड़ा डाल रहे हैं उन पर उचित कार्रवई करें। सख्त चेतावनी दी कि कूड़े के निस्तारण को गंभीरता से लिया जाए। जिस क्षेत्र में कूड़ा जगह-जगह फैला हुआ है उसे तत्काल उठाएं। संबंधित एसडीएम कूड़ा डंपिंग जोन के लिए जो भूमि चिन्हित की गई है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। अस्पतालों, सिडकुल क्षेत्र कोटद्वार व अन्य में बायो मेडिकल वेस्ट के डंपिंग को लेकर भी जगहों चिह्नित करें। बैठक में सभी एसडीएम के साथ ही निकायों और वन विभाग के अफसर ऑनलाइन जुड़े।