पटवारी ने ठेकेदार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया
नैनीताल। रामगढ़ के पटवारी ने मकान बना रहे ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर भवाली पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुरेश चंद्र सनवाल रामगढ़ में पटवारी हैं। उन्होंने अक्तूबर 2021 में कालाढूंगी के गुलजारपुर बंकी में मकान बनाने के लिए ठेकेदार सुरेंद्र बोरा व बलवंत सिंह के साथ अनुबंध किया था। आरोप है कि मानचित्र में मकान का कुल क्षेत्रफल 2837.28 वर्ग फीट तय किया गया। ठेकेदार ने आठ महीने में घर तैयार कर देने की बात कही। कुछ महीने बाद जब वह निर्माणधीन मकान को देखने गए तो उन्हें मकान का क्षेत्रफल बड़ा नजर आया। पूछने पर ठेकेदार से उन्होंने बात कि अब मकान क्षेत्रफल 4266.00 वर्ग फीट का बन गया है। जब सनवाल ने ठेकेदार को बताया कि उनका समझौता तो 45 से 50 लाख में मकान बनाने का हुआ है, लेकिन ठेकेदार ने पटवारी को करीब 70 लाख का बिल बनाकर दे दिया। आरोप है कि जब ठेकेदार से इस मामले में बात की गई तो वह बत्तमीजी पर उतर आया साथ ही मकान तोड़ने की धमकी देने लगा। मजबूरी में किसी तरह मित्रों व रिश्तेदारों से कर्ज लेकर उन्होंने ठेकेदार को अतिरिक्त पैसा देकर मकान का काम पूरा करवाया, लेकिन जब दोबारा हिसाब लगाया तो पता चला कि ठेकेदार के पास छह लाख रुपये अतिरिक्त चले गए हैं। अब वह रकम वापस नहीं कर रहा। मामले में एसएसपी से शिकायत की थी। भवाली थानाध्यक्ष नंदन रावत ने बताया कि ठेकेदार सुरेंद्र बोरा व बलवंत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।