अचानक पटरी से उतरा मालगाड़ी का एक डिब्बा, बड़ा हादसा टला

[smartslider3 slider='2']

ऋषिकेश। सोमेश्वरनगर के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि उस समय पटरी के पास कोई नहीं था, जिससे हादसा टल गया। घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम एक मालगाड़ी, जिसमें करीब छह डिब्बे लगे थे। यह माल गाड़ी वीरभद्र रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश पुराने रेलवे स्टेशन आ रही थी। बताया जा रहा है कि माल गाड़ी जैसे ही सोमेश्वरनगर के पास पहुंची तभी उसके एक डिब्बा अचानक पटरी से नीचे उतर गया। इंजन पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वहीं ब्रेक लगा दिए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना होते देख आसपास के लोग उस ओर दौड़ पड़े। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन कर घटना की जानकारी ली। घटना में किसी के हताहत नहीं होने पर राहत की सांस ली। स्टेशन अधीक्षक एसके शर्मा ने बताया कि स्टेशनों में बने यार्ड के बीच मालगाड़ी अक्सर संटिंग करती रहती है। मंगलवार को भी संटिंग के दौरान मालगाड़ी के सबसे लास्ट का एक डिब्बा का पहिया एक पटरी से उतरकर दूसरी पटरी पर चला गया था। घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

शेयर करें
Please Share this page as it is