पत्रकारिता दिवस पर अल्मोड़ा में हुआ गोष्ठी का आयोजन

अल्मोड़ा। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में पी. सी. तिवारी की अध्यक्षता में वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कई पत्रकारों ने अपने विचार रखे और कहा कि समाज को दिशा देने का काम पत्रकारिता करती है। समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार करता है। आज के दौरा में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन चुका है। जहॉ माफिया विभिन्न प्रकार से पत्रकारों पर दवाब डालता है वहीं आंतकवाद, नक्कसलवाद के बीच में पत्रकारिता करना भी चुनौतीपूर्ण कार्य है। बैठक के अन्त में दैनिक जनमोर्चा के प्रधान सम्पादक रहे वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह जो प्रेस काउन्सिल आफ इण्डिया तथा आई०एफ०डब्लू०जे० के भी अध्यक्ष रहे एवं युवा पत्रकार उमेश पंत के निधन पर दो मिनट का शोक कर श्रद्वाजंलि अर्पित की गयी। बैठक का संचालन राजेन्द्र रावत ने किया। बैठक में किशन जोशी, हरीश भण्डारी, निर्मल उप्रेती, विनोद जोशी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पाण्डे, सुरेश तिवारी, उदय किरौला, राजेन्द्र रावत, शिवेन्द्र गोस्वामी, नवीन उपाध्याय, नसीम अहमद, अशोक पाण्डे, दिनेश भट्ट, संतोष बिष्ट, दयाकृष्ण काण्डपाल, एम. डी. खान आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!