पत्नी की गला दबाकर हत्या कर पति फरार

हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर पति फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में गृह कलह के चलते हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। मकान मालकिन ने आरोपी पति के खिलाफ पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना शनिवार देर रात की है। आरोपी पति की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम यूपी के रवाना हो गई है। हरकी पैड़ी से सटी दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में चाय की दुकान लगाने वाली कविता पत्नी स्वर्गीय छोटू निवासी गाजीवाली जब रोजाना की तरह देर रात 12 बजे अपने घर पहुंची। उसने जब अपने किराएदार जगत और उसकी पत्नी राधिका को आवाज लगाई, तब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। उसने जब कमरे के अंदर झांककर देखा तब राधिका जमीन मृतवस्था में पड़ी थी। उसने तुरंत अपने परिचित को घटनाक्रम से अवगत कराया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, एसओ विनोद थपलियाल मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 25 वर्षीय महिला की हत्या उसके पति जगत ने गला दबाकर की है। पेशे से दिहाड़ी मजदूर पति मूल रूप से बदायूं का निवासी है और करीब पंद्रह बीस वर्ष से यहां रह रहा था। मूल रूप से बिहार की रहने वाली महिला करीब छह माह से उसके साथ पत्नी के तौर पर रह रही थी। दो मार्च को ही उन्होंने कमरा किराए पर लिया था। महिला भीख मांगकर गुजर बसर करती थी। पड़ताल में सामने आया कि दंपति के बीच अनबन रहती थी, संभवत इसलिए ही पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी पति की तलाश में पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं।