पत्नी के साथ मिलकर 1.82 लाख की रकम हड़पी, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल निवासी एक युवक के साथ पत्नी और दो युवकों ने मिलकर 1.82 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। ज्वालापुर पुलिस ने पत्नी समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जमालपुर कलां कनखल निवासी हिमांशु सैनी ने शिकायत कर बताया कि पंकज सैनी और अरविंद सैनी ने 09 फरवरी 2023 को उसकी शादी सालियर रुड़की निवासी दीपा सैनी से करवाई थी। कुछ दिन बाद ही पत्नी अपने घर जाने की बात कहकर घर से गहने सूटकेस में रखकर ले गई। जब वापस नहीं आई तो अगस्त 2023 में पत्नी को फोन कर घर वापस के लिए कहा। आरोप है कि नवंबर 2023 में उसकी गैर मौजूदगी पंकज और अरविंद सैनी दोनों घर आए और मां से गाली-गलौज कर चले गए। आरोप है कि दोनों से पूछा तो उन्होंने धमकी दी कि दीपा की शादी उसकी संपत्ति हड़पने के लिए करवाई थी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version