आईआईटी कर्मी से बाइक सवारों ने की लूटपाट
रुड़की(आरएनएस)। आईआईटी कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट कर फोन और स्कूटी की चाबी छीन ली। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश कलियर की ओर फरार हो गए। उप निरीक्षक नितिन बिष्ट मामले की जांच कर रहे हैं। रुड़की कोतवाली को आईआईटी परिसर स्थित अमित गॉड ने तहरीर देकर बताया कि 18 अगस्त को वह रात के वक्त स्कूटी पर सवार होकर नगर निगम पुल के पास से गुजर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार चार बदमाश वहां आ धमके और उन्होंने बिना किसी बात के मारपीट कर फोन और स्कूटी की चाबी छीन ली। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश कलियर की ओर भाग गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में लूट की सूचना दी थी। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर पुलिस बदमाशों की पहचान और तलाश में लगी हुई है।