पति पर लगाया हत्या की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। एक महिला ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के मामले को वापस लेने के लिए डराने धमकाने का आरोप लगाकर ज्वालापुर पुलिस से शिकायत की है। शिकायत पर हरकत में आई ज्वालापुर पुलिस ने पति के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र की पॉश सोसायटी जुर्स कंट्री के ब्लॉक तीन में मोनिका आर्या रहती हैं। रविवार को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति पारस नाथ के खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर विवावद चल रहा है। आरोप है कि विवाद के चलते उसका पति लगातार उसे डरा धमका रहा है। आरोप लगाया कि पति उसके कार्यस्थल पर आकर लगातार हत्या की धमकी दे रहा है। डराया धमकाया जा रहा है कि विवाद वापस नहीं लेने पर गंभीर अंजाम भुगतना होगा। कोतवाल रमेश सिंह तनवार के मुताबिक महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version