कमेटी के नाम पर 5.80 लाख हड़पे

रुड़की। मुकर्रबपुर निवासी एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की रकम हड़पने, जान से मारने की धमकी देने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकर्रमपुर निवासी हसरत अली ने पुलिस को शिकायत कर बताया है कि कलियर में पीपल चौक के पास उसकी इनवर्टर बैटरी की दुकान है। उसने बचत के लिए अन्य लोगों की तरह मुकर्रबपुर निवासी मुकर्रम के पास कमेटी डाली हुई थी। उसने पैसा जमा होने के लिए कमेटी में 6.80 लाख रुपये मुकर्रम के पास जमा किए थे। जमा की गई रकम से मुकर्रम ने 1.90 लाख लौटा दिए। एक अन्य कमेटी के 90 हजार रुपये मिलाकर कुल 5.80 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे मांगने पर गाली गलौज कर झूठे मुकदमे में फंसाने, जेल मे भिजवाने और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी जान से मारने व रकम हड़पने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।