01/08/2024
ई-रिक्शा की टक्कर से चार कांवड़िये घायल
रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र में बुधवार शाम कुछ शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार वह भगवानपुर के पास पहुंचे तो एक ई-रिक्शा की चपेट में आ गए। इसमें चार शिव भक्त चोटिल हो गए। शिव भक्तों की भीड़ ने ई-रिक्शा चालक को घेर लिया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आशु निवासी रामपुर मनिहारन, संजू, गुलशन, मनीष निवासी ग्राम संघोई रम्बा करनाल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मामला शांत कराया। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतत्व को भेज दिया गया है।