पति ने पत्नी पर तेल छिड़ककर जलाया, हालत गंभीर

रुड़की(आरएनएस)। खानपुर में पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। करीब 70 फीसदी जल चुकी विवाहिता देहरादून के अस्पताल में भर्ती है। मुजफ्फरनगर से आए मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर के मंसूरपर गांव निवासी सोमनाथ की बेटी बेबी की शादी लगभग 18 साल पहले खानपुर थाने के तुगलपर गांव के विजयपाल उर्फ सेठू के साथ हुई थी। सोमवार को रसोई में सामान नहीं होने से उसके घर खाना नहीं पका। इसे लेकर पति पत्नी के काफी झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी बीच सेठू ने घर में रखा पेट्रोल उठाकर पत्नी पर डाल दिया। बदहवास पत्नी कुछ समझती, इससे पहले ही उसने उसे आग ला दी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!