गोबर के गड्ढे में डुबोकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र स्थित शिमला पिस्तौर में एक व्यक्ति ने गोबर के गड्ढे में डुबोकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। मृतका के बेटे ने पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले को पारिवारिक कलह का मान रही है। मूल रूप से करनई बलिया यूपी निवासी आजाद राजभर पत्नी रानी (40 वर्ष) और चार बच्चों के साथ शिमला पिस्तौर स्थित गंगापुर फार्म में रहकर खेतीबाड़ी करता है। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद आजाद ने पत्नी को घर से बाहर खींचकर गोबर के गड्ढे में डुबोकर मार दिया। इस दौरान बच्चों ने पिता का विरोध किया, लेकिन उनकी एक नहीं चली। बच्चों के शोर मचाने पर जब आसपास के लोग जमा हुए तो आजाद खेतों की तरफ भाग निकला। घटना की लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रानी के शव को गोबर के गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे सूरज का कहना था कि उसका पिता आए दिन शराब पीकर घर पहुंचता था और मां के साथ मारपीट करता था। शुक्रवार रात भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा और मां के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। देर रात पिता ने मां को गोबर के गड्ढे में डुबोकर मार दिया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ ही मृतका के बच्चों से भी पूछताछ की। कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि सूरज की तहरीर पर आजाद राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version