भूमि पर कब्जे का विरोध करने पर मारपीट, छह पर मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)। अदालत से रोक के बावजूद जमीन को जोतने और पेड़ खुर्दबुर्द करने का विरोध करने पर हमलावरों ने एक किसान के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी तहरीर में भोगपुर गांव निवासी महेश कुमार पुत्र चंदर ने कहा है कि वह अनुसूचित जाति से है और उसकी 0.4730 हैक्टयर भूमि पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इस पर अदालत से 21 नवंबर 2021 को स्टे मिला है। आरोप है कि 26 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 09 बजे वह अपने जीजा हुकम चंद के साथ खेत पर गया था। वहां कुछ लोग उसकी लाही की फसल को ट्रैक्टर से जोत रहे थे। आरोपियों ने भूमि पर लगे सीमेंट के 20 पिलर, तारबाड तोड़ दिया था। साथ ही चार पेड़ आम, चार अमरूद, चार सेमल के पेड़ और छप्पर ट्रैक्टर से तहस-नहस कर दिया। विरोध करने पर सौरभ पुत्र उमेश चंद, करनैल पुत्र बंता सिंह, उमेश का मुंशी यादव, अजय पुत्र अनिल, अंकित निवासी प्रतापपुर, भगत सिंह निवासी भीमनगर ने गाली-गलौज कर मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसे बचाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।