आरटीआई कार्यकर्ता निखिलेश के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं दिया प्रधान संगठन ने

रुद्रपुर। एसडीएम की जांच में आरटीआई कार्यकर्ता निखिलेश घरामी के खिलाफ किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। ग्राम प्रधान संगठन ने जांच के दौरान कोई भी साक्ष्य नहीं दिया। ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने आरटीआई कार्यकर्ता निखिलेश घरामी के खिलाफ आरटीआई लगाकर ब्लैक मेल करने का आरोप लगाते हुए सीडीओ को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा था। सीडीओ विशाल मिश्र ने इसकी जांच जिला पंचायत अधिकारी व एसडीएम सितारगंज को सौंपी थी। ग्राम प्रधानों का आरोप था कि सूचना को बार-बार मांगकर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता निखिलेश घरामी समाज में छवि धूमिल कर रहे हैं। एसडीएम ने जांच के दौरान शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किये। एक ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र में भूलवश हस्ताक्षर करने के बयान दिये। इधर निखिलेश घरामी ने अपने बयान में आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के लिए आरटीआई लगायी थी। इसमें करोड़ों के घोटालों का पर्दाफाश कर चुके हैं। राशन घोटाले, अनियमितताओं में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है। कुछ में कार्रवाई विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि सूचना पूरी नहीं मिलने पर अपील में जाने का अधिकार है। जांच के दौरान शिकायतकर्ताओं ने कोई साक्ष्य जांच अधिकारी को प्रस्तुत नहीं किया। एसडीएम ने पंचायत संबंधी प्रकरणों की जांच के लिए जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि उन्होंने जांच रिपोर्ट भेज दी है। जिला पंचायत अधिकारी भी जांच कर रहे हैं।


Exit mobile version