पटाखा फैक्टरी विस्फोट में 11 की मौत

पीएम और सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

 

 

विरुधुनगर (आरएनएस)। तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के सत्तूर में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 11 लोगों की जान चली गई। घटना के बाद मौके पर दमकल वाहनों को रवाना किया गया है। इस हादसे में करीब 36 लोग घायल हो गए हैं। केंद्र सरकार ने पीडि़तों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की तरफ से सभी मृतक के परिवारों 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशिक जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना उस वक्त हुई, जब आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था। इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 36 अन्य लोग घायल हो गए। अच्छानकुलम गांव स्थित कारखाने में लगी आग को बुझाने के लिए विभिन्न स्थानों से 10 दमकल वाहनों को रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मैंने घायल अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार देने का निर्देश दिया है, स्थानीय प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मृतक और घायलों के परिवारों को सूचित किया जाए और आवश्यक व्यवस्था की जाए। साथ ही अधिकारियों से नियमित आधार पर ऐसे कारखानों का निरीक्षण करने को कहा है। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुख की इस घटना में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हैं वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।


शेयर करें