26/02/2021
पैसेंजर ट्रेन से बरामद हुई जिलेटिन की 100 छड़ें और 350 डिटोनेटर, महिला गिरफ्तार
कोझीकोड, 26 फरवरी (आरएनएस)। केरल के कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से विस्फोटक का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। रेलवे सुरक्षा बलों ने ट्रेन से 100 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 350 डिटोनेटर जब्त किए हैं। इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। जो कि तमिलनाडु की बताई जा रही है। महिला की सीट के नीचे से विस्फोटक बरामद किया गया है। महिला ने स्वीकार किया कि वह कुआं खोदने के मकसद से जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी।