पशु क्रूरता के आरोप में दो पर मुकदमा

रुड़की। गोवंश को एक वाहन में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उत्तराखंड गोवंश स्क्वाड टीम हरिद्वार के प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि कलियर क्षेत्र के बेड़पुर चौक के पास दो व्यक्ति बिना नंबर के छोटा हाथी वाहन में कुछ गोवंश को क्रूरता व बर्बरता पूर्वक लादकर ला रहे हैं। टीम ने चौक पर चेकिंग की तो कलियर की ओर से एक वाहन आता दिखाई दिया। टीम ने वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने वाहन को पकड़ लिया। जांच की तो उसमें तीन गोवंश को क्रूरता पूर्वक भरा गया था। पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त कराया और उन्हें गोशाला भेजा गया। गोवंश लदे वाहन को सीज किया गया। आरोपियों की पहचान साबिर निवासी कुमारडी कोतवाली मंगलौर और दिलशाद निवासी मोहल्ला धोबियान कस्बा पुरकाजी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उत्तराखंड पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version