टीसी पर लाल पेन से टिप्पणी की जांच करेगी कमेटी

रुड़की। राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलौर की शिक्षिका द्वारा छात्राओं की टीसी पर लाल पेन से टिप्पणी करने के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 31 अगस्त को विद्यालय में पहुंचकर जांच करेगी। इसके बाद तीन दिनों में रिपोर्ट बीईओ को सौपेंगी। राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मानक चौक मंगलौर की एक शिक्षिका ने छात्राओं की टीसी पर लाल पेन से टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी ने मामले की शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी से की थी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 10 अगस्त को पत्र लिखकर खंड शिक्षा अधिकारी से जांच करने के आदेश दिए थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की गई थी। अब मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। यह जांच कमेटी 31 अगस्त को विद्यालय में पहुंचकर जांच करेगी। जांच कमेटी में पूनम शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज झबरेड़ा, अरविंद कुमार दूबे राजकीय इंटर कॉलेज निजामपुर व जीडी आर्य मुख्य प्रशासनिक अधिकारी खंड शिक्षा कार्यालय नारसन को शामिल किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कोठियाल ने गठित जांच टीम को तीन दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर टीम गठित की गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version