पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में जगह के मालिकाना हक का विवाद बढ़ा

हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के मैदान के मालिकाना हक को लेकर विवाद बढ़ गया है। सोमवार को स्थानीय हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों ने जगह पर अपना हक बताते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। वहीं मंच से जुड़े पदाधिकारियों ने निर्माण को अवैध बताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। हीरा नगर के मैदान में पिछले चालीस सालों से उत्थान मंच अपनी सांस्कृतिक गतिविधियां करता आया रहा है। मंच का दावा है कि उन्हें शासन ने इसके लिए 90 वर्ष की लीज दी है। वहीं स्थानीय हाउसिंग सोसायटी का कहना है कॉलोनी निर्माण के समय इसे पार्क के रूप में रखा गया है। इसलिए सोसायटी का इस पर मालिकाना हक है। बताया गया कि पूर्व में न्यायालय ने भी सोसायटी के पक्ष में फैसला सुनाया है। सोसायटी के उपसचिव डॉ. दीपक जोशी ने कहा कि प्रशासन को उन्हें कब्जा दिलाना है। जिसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उत्थान मंच के अध्यक्ष भुवन जोशी ने बताया कि मामला हाईकोर्ट की डबल बेंच में विचाराधीन है। अब मैदान में कब्जा करने की नियत से अवैध निर्माण किया जा रहा है।
मैदान में निर्माण कार्य की जानकारी मिलने पर मंच के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। कहा कि विवाद पैदा करने के लिए अवैध निर्माण किया जा रहा है। मांग की गई की जल्द निर्माण को बंद कराया जाए। वहीं देर शाम मंच के पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। यहां हुकुम सिंह कुंवर, हेमंत बगडवाल, मुकेश जोशी, शोभा बिष्ट, चंद्र शेखर तिवारी , मुकेश शर्मा , देवेंद्र तोलिया, एन बी गुणवंत, एल डी पांडे, मधु संगुरी, विमला संगुरी, त्रिलोक बर्नोली, पृथ्वी पाल सिंह रावत, भुवन जोशी, सुशील भट्ट, चंद्र शेखर परगाई, राजेंद्र बिष्ट, मोहन पाठक, स्मित तिवारी आदि मौजूद रहे।


शेयर करें