परवाणू के विकास में नगर परिषद का सहयोग करेगा उद्योग संघ

आरएनएस सोलन (परवाणू) :

परवाणू के विकास कार्यों को लेकर सोमवार को परवाणू उद्योग संघ ने नगर परिषद परवाणू के साथ उद्योग संघ हॉल में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में उद्योग संघ व नगर परिषद ने परवाणू के रुके हुए तथा अन्य आवश्यक विकास कार्यों पर अपने विचार सांझा किए तथा उन्हें शीघ्र पूरा करने की नई रणनीति तैयार की। बैठक की अध्यक्षता उद्योग संघ के अध्यक्ष सुनील तनेजा ने की। उनसे साथ पुलकित इंडस्ट्रीज से गगन कपूर, एबी टूल्स से सौरभ जैन, कमला डायल से विकास दासता, माइक्रोटेक से विजय पाल, त्रिलोकपुर शारदा रबर की ओर से कमल अग्रवाल बैठक में मौजूद रहे। बैठक में मुख्यत औद्योगिक सड़कों की मरम्मत, सीवरेज, बंदरों व आवारा पशुओं की समस्या, सड़े हुए सेबों की समस्या, डेंगू , स्ट्रीट लाइट, कचरा उठाने के अधिकतम मूल्य, प्रॉपर्टी टैक्स व कर्मचारियों के लिए (एआरसीएच) स्कीम के अंतर्गत उद्योगों के कर्मचारियों के लिए सस्ते मकान की समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा ने सहयोग के लिए उद्योग संघ का आभार व्यक्त किया तथा दोतरफा प्रयास से परवाणू के विकास कार्यों को गति मिलने की आशा व्यक्त की। निशा शर्मा ने कहा कि कोविड काल के चलते परवाणू के विकास कार्यों की गति धीमी हुई है, परन्तु जल्द ही रुके हुए सभी कार्यों को शुरू किया जाएगा, जिसमें अब नप व उद्योग संघ दोनों सांझा कार्य करेंगे। उद्योग संघ अध्यक्ष सुनील तनेजा ने परवाणू के विकास कार्यों में सहयोग के लिए सरकार व स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री राजीव सहजल का आभार व्यक्त किया तथा परवाणू के लिए उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मंत्री राजीव सहजल द्वारा परवाणू के ईएसआई अस्पताल को ऑक्सीजन प्लांट की देन परवाणू के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जिसके लिए उद्योग संघ द्वारा अस्पताल में लगभग 50 लाख की लागत से ऑक्सीजन मेनिफॉल्ड सिस्टम लगाया गया है। इससे अस्पताल में 42 बेड ऑक्सीजन युक्त तथा 6 आईसीयू बेड की सुविधा मरीजों के लिए त्यार कर दी गई है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष ठाकुरदास शर्मा, पार्षद लखविंदर सिंह, पार्षद रामध्यान सिंह, पार्षद विनीत गोयल, पार्षद मोनिशा शर्मा, पार्षद राजकुमार घई, कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, कनिष्ट अभियंता कृष्ण चंद व अन्य लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version